बारिश व अंधेरी रात में भी श्री कृष्ण की भजन की धुन पर झूमते रहे भक्त

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा प्रखंड अंतर्गत देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के नसेज गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, श्री रविदास पूजा समिति के अध्यक्ष भोदा राम व समिति के सचिव विजय राम की संयुक्त अध्यक्षता में संत शिरोमणि रविदास मंदिर प्रांगण में, भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें की विशेष अतिथि के रूप में पंचायत के प्रखंड समिति अध्यक्ष मालती देवी व प्रतिनिधि चंद्रमा राम उपस्थित रहे। सायं 7 बजे से ही श्री कृष्णा की जयघोष के साथ भजन कीर्तन प्रारंभ किया गया। ग्रामीण भजन कर्ताओं द्वारा कार्यक्रम में समा बांधा गया, तो उपेंद्र राम के भजन कीर्तन ने कार्यक्रम में चार चांद लगाया। मौसम खराब होने की वजह से बिजली भी गुल हो गया और बारिश होने लगा। फिर भी भक्तगण बारिश के बीच भी अंधेरी रात में श्री कृष्ण की भजन कीर्तन की धुन पर पर अर्ध रात्रि तक झूमते रहें।अर्धरात्रि के उपरांत श्री कृष्ण की जय घोष के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त अवसर पर मूस राम मनराज राम बेचू राम इत्यादि भक्तगण उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट