
बदमाशों ने अभिनेत्री के हाथ से छीना मोबाइल फोन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 22, 2022
- 478 views
भिवंडी।। शहर में बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं घटित हो रही है। इसी क्रम में अज्ञात दो बदमाशों ने कल्याण से मीरा भाईंदर शूटिंग के लिए जा रही अभिनेत्री के हाथों से मोबाइल फोन छीन लेने की घटना कोनगांव गाँव पुलिस थाना परिसर में घटित हुई है। यही नहीं अज्ञात बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक के लिए गई वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन को अशोक नगर से छीन कर फरार हुए है। लगातार हो रही चोरी,लूट व छिनौती के कारण महिलाओं में डर का माहौल फैल गया है। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार कल्याण की रहने वाली एक्ट्रेस शिवाली दीपक परब सुबह साढ़े नौ बजे के दरमियान कल्याण से मीरारोड शूटिंग के लिए ओला रिक्शा से जा रही थी। मुंबई-नासिक हाईवे पर स्थित पिंपलास रेलवे ब्रिज के नजदीक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल ओला रिक्शा के नजदीक लाकर उनके हाथ से एप्पल कंपनी का आईफोन 13 छीन लिया। इस मामले में अभिनेत्री शिवाली दीपक परब ने कोनगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई। वहीं दूसरी घटना में अशोक नगर की एक बिल्डिंग में रहने वाली 80 वर्षीय वृद्ध महिला सुशीला राधेशम गुप्ता सुबह करीब साढ़े सात बजे मॉर्निंग वॉक कर घर जा रही थी कि अचानक रिनकोट पहने मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से 60 हजार रुपये का सोने की चेन छीन लिया। इस मामले में शांतिनगर थाना ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर