पुराने पैसे के विवाद में युवक पर चाकू से हमला

भिवंडी।। शहर में पुराने पैसे के विवाद में एक व्यक्ति ने एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने की घटना घटित हुई है। शहर पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले के खिलाफ भादंवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीरंग नगर पदमा नगर के रहने वाले आकाश राजेश केसरवानी (29) तथा इसी परिसर में रहने वाले अजय हाडीकर में पैसे के लेनदेन का पुराना विवाद चल रह था।‌ कल मध्य रात्रि के दरमियान अजय हार्डीकर ने आकाश केशरवानी को  चाकू से उसके शरीर, गर्दन, पेट व  छाती पर वार करके जान से मारने की कोशिश की। इस हमले में आकाश बुरी तरह से जख्मी होने के कारण उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस प्रकार की शिकायत आकाश के साथी मजदूर ठेकेदार अल्पेश गुरूनाथ पष्टे ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक नितीन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट