भिवंडी में नकली पुलिस द्वारा ठगी व लूट के मामले बढ़े बुजुर्ग को लूटा

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल क्षेत्र अंर्तगत नकली पुलिस द्वारा पिछले चार महीने में लूटपाट व ठगी के लगभग दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हुए है लेकिन दुर्भाग्य से पुलिस एक का भी मामले का पर्दाफाश करने में पूरी तरह से विफल रही है। इसी क्रम में नकली पुलिस वालों ने शहर पुलिस सीमा अंर्तगत टेमघर परिसर में मोटरसाइकिल से जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति को अपना शिकार बनाते हुए उनसे 25 हजार रूपये कीमत की सोने की चैन ठग लेने की घटना कल मंगलवार सुबह 10 बजे के दरमियान घटित हुई है। जिसकी शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सेवानिवृत्त कर्मचारी दिलीप तुकाराम भोईर (60) कल मंगलवार सुबह 10 बजे के दरमियान ताडाली के पाईप लाइन रास्ते पर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जिसका पीछा कर रहे दो बदमाशो ने सुनसान जगह पर रोक कर कहा कि हम पुलिस वाले है तुम्हें सड़क पर हाथ दिखाकर साइट में रूकने के लिए कहा किन्तु तुम रुके नहीं। अपने गाड़ी का कागज़ पत्र, लाइसेंस दिखाओ। तुम हेलमेट भी नही पहनने हो आपको 2000 हजार जुर्माना भरना पड़ेगा। आगे बड़े अधिकारी है तुम अपने गले से सोने की चैन निकाल कर जेब में रख लो। इस प्रकार बोलते हुए उन्हें विश्वास में लेकर उनसे सोने की चैन कागज़ में लपेटने का बहाना कर ले लिया और चालकी से सोने की चैन बदल दी। जब उन्हें हकीकत का आभास हुआ तब उन्होंने शहर पुलिस थाना में अज्ञात दो बदमाशो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट