पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक थैली पर कार्रवाई तेज। शहर के प्रसिद्ध मिठाई की दुकान पर दूसरी बार जुर्माना

भिवंडी।। शहर में गणपति उत्सव की पृष्ठभूमि पर व्यापारियों द्वारा भारी संख्या में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक थैली का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी‌ जानकारी मिलने पर भिवंडी पालिका आरोग्य विभाग के प्लास्टिक बंदी निर्मूलन टीम ने ऐसे दुकानदारों पर छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। गौरतलब हो कि पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने गणेशोत्सव पर प्लास्टिक निर्मूलन संबंधी जनजागृति करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त प्रीति गाडे व आरोग्य विभाग प्रमुख जे.एम. सोनवणे के नेतृत्व में प्लास्टिक निर्मूलन बंदी टीम के भारत गणपत तांबे, सतीश दत्तू भोईर, राजेंद्र विश्वास घाडगे, सुनील लडकू भोइर, संदेश प्रकाश पवार, निलेश गणेश सोनावणे, सन्नी नंदू साल्वे, गोविंद काशीनाथ गंगावणे, संजीव मोहन जाधव, रवींद्र महादू जाधव आदि कर्मचारियों ने बाजार पेठ परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल कर रहे व्यापारियों पर छापेमारी कार्रवाई तेज कर दी है। शहर के मिल्लत नगर स्थित अज्वा नामक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान सहित सूखा मेवा बिक्री करने वाले दुकान पर दूसरी बार कार्रवाई करते हुए 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया है। इस टीम ने अभी तक लगभग 70 दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई कर 3 लाख 85 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया है लगातार हो रही कार्रवाई व छापेमारी से व्यापारियों में हड़कप मचा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट