महंगे मोबाइल फोन खरीद कर वीडियो बनाने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए करते थे साइकिल की चोरी, दो नाबालिग युवक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 25, 2022
- 1080 views
भिवंडी।। पिछले कुछ दिनों में हाउसिंग सोसायटी के परिसरों से महंगी साइकिले चोरी की घटनाएं बढ़े है। इसी क्रम में भोईरवाडा पुलिस ने अंजूर फाटा कामतघर निवासी अरविन्द ओमप्रकाश अग्रवाल की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ 14 हजार रूपये कीमत की साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज की थी। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना में मनीष महेन्द्र जैन ने 16,200 रूपये कीमत की दो साइकिले चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके आलावा भी कई क्षेत्रों से मंहगी साइकिले चोरी होने की घटनाएं घटित हुई थी किन्तु पुलिस थानों में मामले दर्ज नहीं कारवाऐ गये थे। हालाकि भोईरवाडा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 14 हजार रूपये कीमत की कुल एक दर्जन महंगी साइकिले बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बतादें कि कल बुधवार शाम अरविंद अग्रवाल अपनी साइकिल लेकर धामणकर नाका क्षेत्र के मामा पाव भाजी सेंटर में पाव भाजी खरीदने के लिए गया था। वह दुकान के बाहर अपनी साइकिल पार्क कर, काउंटर पर जाकर पाव भाजी आर्डर देने के लिए गया था और जब वह पन्द्रह मिनट बाद वापस गया तो पार्किंग से साइकिल चोरी हो गई थी। भोईरवाडा पुलिस थाना में जिसकी उसने शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर, पुलिस निरीक्षक एस.एन. चव्हाण के मार्गदर्शन में साइकिल चोरों की तलाश करने के लिए पुलिस उप निरीक्षक एस.एम. घुगे के नेतृत्व में पुलिस हवलदार रमेश आतकारी, अरविंद गोरले, किशोर सूर्यवंशी, रामदास भावर, विजय कुभार ने एक अंडरकवर रिपोर्टर की मदद से जांच शुरू की। इस जांच के दरमियान पता चला कि भंडारी कंपाउड, सदानंद होटल के नजदीक दो नाबालिग संदिग्ध युवक साइकिल लेकर खड़े है। पुलिस ने तत्काल वहा पहुँच कर दोनों नाबालिग संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। इनके पास से धामणकर नाका पाव भाजी सेंटर से चुराया हुआ साइकिल सहित एक अन्य साइकिल बरामद हुई । इसके बाद दोनों से गहन पड़ताल के बाद उनके कब्जे से कुल 2 लाख 14 हजार रुपये मूल्य की 12 साइकिलें बरामद की गईं। दोनो महंगा मोबाइल फोन खरीद कर विडियो बनाने के ख्वाइश को पूरा करने के लिए साइकिले चोरी करते थे। इस प्रकार का खुलासा जांच के दरमियान पता चला है। पुलिस ने दो गिरफ्तार कर भिवंडी कोर्ट में हाजिर किया। वही पर कोर्ट ने दोनों नाबालिगो को बाल सुधार गृह भेज दिया है।
रिपोर्टर