ट्रेलर ट्रक के ड्राइवर ने भंगार माफिया को बेंच दी 2 लाख की सरिया मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के नासिक हाइवे पर सरिया माफिया सक्रिय होने के कारण ट्रकों से सरिया चोरी करने का धंधा जोर शोर से शुरू है। स्थानीय पुलिस को इस अवैध धंधे की जानकारी होने के बावजूद सरिया माफिया पर किसी प्रकार की कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसके कारण इनका मनोबल बढ़ गया है। ऐसे अवैध धंधे पर पुलिस द्वारा कार्रवाई ना होने से पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न निर्माण हुआ है। ऐसे ही मामले में पुणे के एक सरिया व्यवसायी के मैनेजर संजीव बाबुराव जाधव ने मानकोली उड़ान पुल के नजदीक सक्रिय सरिया माफियां के यहां ट्रक के ड्राइवर द्वारा सरिया बेचे जाने की शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सहित अन्य दो कुल तीन लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 408,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाडा से 33 टन सरिया खरीद कर व्यवसायी के मैनेजर संजीव बाबुराव जाधव ने ट्रेलर क्रमांक एम एच 46 ऐ.एम 4128 के ड्राइवर मुकेश कुमार राजभवन वर्मा, धमेन्द्र गौड़ व मनोज सरोज को पुणे पहुँचाने के लिए दिया था। किन्तु तीनों ने आपसी संगमत कर मुंबई नासिक हाइवे पर स्थित मानकोली उड़ान पुल के पहले सक्रिय सरिया माफिया के यहाँ 8 एम एम की एक टन सरिया और 12 एम एम की एक टन कुल 2 लाख रूपये कीमत की दो टन सरिया बेंच दी। पुलिस ने शिकायत के अधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि बड़े पैमाने पर सरिया चोरी करने वाले सक्रिय माफियों पर अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नही होने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक शेलार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट