
11 लाख रूपये कीमत के ज्वलनशील रसायन व केमिकल जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 27, 2022
- 352 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नजदीक गांवों में बने गोदामों में अवैध रूप से केमिकल व ज्वलन पदार्थ इकट्ठा कर रखे जाते है। राजस्व विभाग सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद ऐसे गोदामों पर कार्रवाई ना करते हुए अनदेखा किया जाता है। ठाणे पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंजाबराव उगले ने ऐसे गोदामों को सील करने व मालिकों पर कार्रवाई के लिए आदेश देने के बाद वलगांव के एक गोदाम पर छापेमारी कर 11 लाख 35 हजार रूपये कीमत के ज्वलनशील केमिकल को नारपोली पुलिस ने जब्त किया है। वही पर गोदाम मालिक सहित 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वलगांव के भामरे कंपाउड स्थित तिरुपति वेयर हाउस के गाला नंबर आई - 4 में शासन द्वारा किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए तथा किसी प्रकार के जीवन रक्षक उपाय ना करते हुए अति ज्वलनशील केमिकल इकट्ठा कर रखे जाने की गुप्त जानकारी ठाणे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंजाबराव उगले को प्राप्त हुई थी। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलवा पुलिस स्टेशन में नियुक्त पुलिस उप निरीक्षक किरण संतोष बघडाणे के टीम को छापेमारी कर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया। कलवा पुलिस ने उक्त गोदाम में छापेमारी कर 73 लोहे के ड्रम व 46 प्लास्टिक के ड्रमों में इकट्ठा कर रखा गया लगभग 11 लाख 35 हजार रूपये कीमत के अति ज्वलनशील रसायन व केमिकल को जब्त कर लिया। इसके साथ ही गोदाम मालिक तानाजी शंकर पाटिल, मैनेजर प्रकाश बबन मोहिते गोदाम में काम करने वाले टिणु, लामु, गुलाब,पोलाई, होलाई, शाम और राजेश के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। नारपोली पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर