अहिवास पंचायत के वार्ड सदस्यों ने की बैठक, पंचायती राज मंत्री को ज्ञापन देने के लिए प्रखंड अध्यक्ष को दिया आवेदन पत्र

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़(कैमूर) ।। रामगढ़ प्रखंड के अहिवास पंचायत के वार्ड सदस्यों ने अपने पंचायत के मुखिया द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों को लेकर पंचायत वार्ड संघ अध्यक्ष विशेष श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति मे बैठक आयोजित किया गया ।जिसमे समस्याओं के तौर पर वार्ड स्तर पर किए जा रहे स्वच्छताग्रही ,पर्यवेक्षक पद मे मुखिया द्वारा मनमानी करना,नलजल योजना मे बिजली बिल का अधिक मात्रा मे आना जिससे नलजल योजना बंद होने की स्थिति मे है ।ग्रामीण द्वारा शुल्क का न देना,मुखिया द्वारा कार्यकारणी की बैठक नही बुलाया जाना,मुखिया के द्वारा आम सभा मे लिए गए योजनाओं को नही कराया जाना है।अपने मन से योजना चयन कर कार्य कराए जाना सम्मिलित है। पंचायत स्तर पर slwm के तहत पर्यवेक्षक बहाली में मुखिया द्वारा अयोग्य व्यक्तियों का चयन का मुद्दा छाया रहा।

अमरीश कुमार सिंह ने बैठक के दरम्यान कहा कि 4वर्ष पूर्व से स्वच्छताग्रही के रूप मे काम कर रहे व्यक्ति का चुनाव पर्यवेक्षक पद के लिए नही करके अपने खास व्यक्ति का चुनाव किया गया है। जबकि जिस व्यक्ति का चुनाव किया गया है उससे यह व्यक्ति का योग्यता भी अधिक है।कार्यानुभव भी है।हमलोग बहुत जल्द ही इस मामले को लेकर डीएम, डीडीसी साहब से मिलने वाले हैं।

बैठक मे अमरीश कुमार सिंह (उपमुखिया ),कन्हैया सिंह,उमेश गुप्ता,अनिल चौबे,शशिकांत प्रजापति, अजय पासवान,रामप्रवेश राम,राम गुनी राम,सुनैना देवी,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट