
आम आदमी पार्टी का किया गया संगठन निर्माण
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 28, 2022
- 394 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पांडे की रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर) ।। आम आदमी पार्टी के कैमूर जिला मोहनिया अनुमंडल प्रभारी राम सुधाकर तिवारी के नेतृत्व में रामगढ़ के बगल में गोड़सरा पोखरा पर पार्टी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन निर्माण कार्य ,सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया। बैठक में पंचायत संगठन प्रभारी एवं पंचायत प्रवक्ता प्रचारक के पदों पर नियुक्त कर जिम्मेदारियां दी गई।चयनित पद धारकों को गांव के हर वार्ड से दस लोगों को पार्टी से जोड़ने को लेकर निर्देशित किया गया।आज प्राप्त किए पदधारकों मे रामगढ़ पंचायत से कृष्ण मुरारी गुप्ता ( पंचायत प्रभारी), अकोढी पंचायत प्रभारी पद पर गणेश पाण्डेय, सहूका पंचायत प्रभारी पद पर गौतम गुप्ता, सिसौड़ा पंचायत प्रभारी पद पर योगेंद्र कुशवाहा,सदुल्लहपुर डरवन पंचायत प्रभारी उमेश कुशवाहा, नोनार पंचायत प्रभारी श्रवण साह,बीरबल राम, महुअर पंचायत प्रभारी ,शिवदुलार बिंद, कालानी से प्रचारक के पद पर राम जी सिंह,पैकौली से गांव प्रभारी मनोज पाल, सिसौडा वार्ड प्रभारी पद पर जगतनारायण उपाध्याय,वही जगदीश खरवार को सहुका पंचायत प्रवक्ता के रूप मे चयनित किया गया।
रिपोर्टर