पंचायत वार्ड सदस्य संघ रामगढ़ के द्वारा पंचायती राज मंत्री को समस्या एवम अधिकार संबंधित ज्ञापन दे निदान की लगाई गुहार

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


भभुआ कैमूर ।। जहा सरकार के द्वारा नल जल योजना को सफल बनाने कि बात हो या सबसे निचले पायदान से जुड़े सड़क कि बात हो हर एक काम को वार्ड सदस्य के द्वारा हि निदान के आशा से ग्रामीणों द्वारा देखा जाता है लेकिन अपने अधिकार न पाने एवम सरकारी काम के पेंच में फसें वार्ड सदस्य कामों का निदान नही कर पा रहे है आज उसी के मद्देनजर भभुआ में आए पंचायती राज मंत्री को मिल ज्ञापन सौंपा गया जहा अपने अधिकारो को लिखित रूप में आगे बढ़ाने का कार्य सौंपा गया 

पंचायत वार्ड सदस्य संघ  द्वारा रामगढ़ जिसमे वार्ड सदस्यों की समस्या और मांग को दर्शाया गया।वार्ड सदस्यों के समस्याओं के तौर पर  अभी तक नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रभार न मिलना,बिजली बिल का अधिक आना,वार्ड सदस्यों के साथ प्रखंड स्तरीय कर्मचारी के द्वारा दुर्व्यवहार करना, स्वच्छता कर्मी के बहाली में मुखिया द्वारा मनमानी करना,आम सभा मे चयनित योजनाओं पर कार्य का नही होना,झंडोत्तोलन के पश्चात भी वार्ड सदस्यों को पंचायत सचिव,मुखिया द्वारा एक हजार की राशि का भुगतान नही करना, वही मांग के रूप मे नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों को पूर्ण रूप से यथा शीघ्र लिखित प्रभार प्रदान किया जाय,झंडोत्तोलन के राशि संबंधित स्पष्ट पत्र निर्गत किया जाय, सात निश्चय पार्ट 2मे ग्राम पंचायत विकास से संबंधित विकास राशि वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन के खाते मे हस्तांतरित की जाय,स्वच्छता कर्मी को दी जाने वाली सामग्री को क्रय करने का अधिकार वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति को दिया जाय,जिस प्रकार विधायक सांसद को वेतन और पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जाती हैं वह वार्ड सदस्यों के लिए भी लागू हो।पंचायत स्तर पर मनरेगा योजनाओं मे वार्ड सदस्यों को कार्य कराने की हिस्सेदारी सुनिश्चित हो।वार्ड सदस्यों को ग्राम पंचायत में जो भी सरकारी कार्य किए जा रहे हैं उसका जांच का अधिकार वार्ड सदस्य को दिया जाय।

पंचायत स्तर पर सामाजिक सुरक्षा मे चलाई जा रही योजनाओं के सत्यापन का अधिकार वार्ड सदस्यों को दी जाय साथ ही सुरक्षा का प्रबंध किया जाय।

ज्ञापन देने के क्रम मे संघ अध्यक्ष विशेष श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव कुमार पाण्डेय,सचिव सुधीर सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट