निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़(कैमूर) ।। सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह के सहयोग से अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा मे किया गया ।जिसमें सैकड़ो मरीजों का नेत्र जांच किया गया । आये हुए डॉक्टर राजकिशोर कुमार ,डॉक्टर रुचिर निकेत एवं उज्जवल पांडेय ने लोगों के आंखों की जांच की। वहीं रुचिर निकेत ने रोगियों को बताया कि सर्जरी निःशुल्क है लेकिन आने जाने के लिए बस का किराया कुल खर्च 600रुपया लिया जाता है। पहले ही 100 रुपए बस का सीट बुकिंग के लिए यह राशि ली जाती है जो छः सौ रुपए मे ही सम्मिलित है।रोगियों को आधार कार्ड लेकर जाना जरूरी होता है।

इस जांच के बाद रोगियों के आंखों की निःशुल्क सर्जरी 9 सितंबर को मस्तीचक  छपरा में होगा।जिसके लिए रोगियों को ले जाने के लिए बस 8सितम्बर को आयेगी।इस शिविर मे डरवन से लेकर बहपुरा तक के लोग सम्मिलित हुए। ग्रामीण जैसे डरवन के मुर्तुजा अंसारी, बहपुरा के हरिचरण बिंद, सिसौड़ा के सुदर्शन अन्य कई लोगों को इलाज के लिए छपरा जाना होगा जहां उनका इलाज अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल में होगा। ग्रामीणों ने कहा कि सिसौड़ा मुखिया प्रदीप सराहनीय कार्य कर रहे है अंधों का लाठी बनकर उन्हें उजाला दे रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट