भगवान श्री राम की पावन भूमि अयोध्या में हुई "दानपात्र" की शुरुआत

जमुई ।। जब भी किसी जरूरतमंद की मदद की बात हो तो संस्था "दानपात्र" का नाम सबसे पहले लिया जाता है संस्था "दानपात्र" की शुरुआत अब भगवान श्री राम की पावन भूमि अयोध्या में भी की जा चुकी है अयोध्या में अमित कुमार श्रीवास्तव , मुक्ता कुमारी,संध्या पांडेय ,आदित्य पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय , एकता रावत , सुखवीर सिंह सोढी , शोभित रावत , विश्वजीत सिंह,मोनिका जयसवाल , विवेक वर्मा द्वारा वॉलंटियर के रूप में जुड़कर "दानपात्र" इनिशिएटिव की शुरुआत की गई है अयोध्या में इसकी शुरुआत से कई गरीब परिवारों को राहत मिलेगी  ।

"दानपात्र" अयोध्या टीम द्वारा वृक्षारोपण कर इस नेक पहल की की शुरुआत की गई ।

"दानपात्र" क्या है कैसे हुई इसकी शुरुआत ?

"दानपात्र" एक ऑनलाइन निःशुल्क ऐप है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े ,खिलोने ,किताबें ,जूते ,बर्तन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है पिछले 4 वर्षों में दानपात्र के माध्यम से लगभग 15 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है एवं लगभग 1.5 लाख से ज्यादा इंदौरवासी दानपात्र से जुड़ चुके है  दानपात्र से 7 हजार से ज्यादा वालंटियर्स जुड़े हुए है जो अपना समय देकर सहयोग करते है 

"दानपात्र" के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे सिर्फ एक फ़ोन कॉल पर या "दानपात्र" ऐप में रिक्वेस्ट डालने पर सामान डोनेट कर सकता है "दानपात्र" टीम द्वारा इस सामान को कलेक्ट कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है "दानपात्र"  देने वाले और लेने वालों के बिच सेतु बनकर दोनों की ही मदद कर रहा है संस्था दानपात्र का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड , 2 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ साथ कई रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है 

आप ऐसे जुड़ सकते हैं दानपात्र से 

आप  "दानपात्र" के हेल्पलाइन नंबर 6263362660 ,7828383066  पर संपर्क कर दानपात्र से जुड़ सकते है इंदौर के साथ साथ अयोध्या मथुरा , बिहार , उज्जैन , भोपाल , सूरत अहमदाबाद , जबलपुर , एवं कई अन्य शहरों में भी "दानपात्र" के माध्यम से किया जा रहा सेवा कार्य इंदौर के साथ साथ उज्जैन , भोपाल , बिहार , सूरत , मथुरा , जबलपुर , अहमदाबाद एवम कई अन्य शहरों में "दानपात्र" के माध्यम से सेवा कार्य कर लोगों की मदद की जा रही है जल्द ही पूरे भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी शुरू किया जाने वाला है दानपात्र

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट