युवा के हौंसला,उत्तम सोंच से हुआ चबूतरे का निर्माण

रामगढ़(कैमूर) ।। सिसौड़ा गांव के रहने वाले चंदन बिंद ने अपने बुद्धि का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से सहयोग प्राप्त कर अपने गांव के काली मंदिर प्रांगण के चबूतरे का निर्माण कराया। इस निर्माण में बगलगीर लोगों का भी परिश्रमिक सहयोग सराहनीय रहा।

हम आपको बता दें कि मंदिर प्रांगण मे ईंट पहले का बचा हुआ था एक गाड़ी बालू का सहयोग वर्तमान वार्ड सदस्य द्वारा आज से 6माह पूर्व प्राप्त हुआ था।जरूरत केवल सीमेंट की थी मजदूर और मिस्त्री के रूप मे ग्रामीण बागलगीर लोग तैयार थे। जरूरत थी एक अच्छी सोच के साथ पहल करने की मां की कृपा से वह समय भी आ गया और कार्य पूरा भी हो गया।चंदन ने पहले से उपलब्ध सामग्रियों के दम पर कार्य प्रारंभ करा दिया और खुद एक मजदूर के रूप मे कार्य करने लगा।कार्य का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप मे शेयर कर ग्रुप मे जुड़े लोगों से मंदिर के चबूतरे का निर्माण के लिए अपने गूगल अकाउंट,पे फोन अकाउंट मे राशि भेजने का अनुरोध करने लगा।गांव के ही कुछ लोग जो बाहर रह नौकरी कार्य करते हैं उन्होंने सहयोग देना प्रारंभ कर दिया इस तरह से शुरुआत आशुतोष सिंह 501रुपया,अर्जुन बिंद 301रुपया,अरविंद बिंद 251रुपया,विकास पासवान 20रुपया,बगल के महिलाओं ने 360रुपया,रमेश बिंद 501रुपया,बृजेश बिंद501रुपया,रामप्रवेश बिंद 511रुपया और अन्य लोगों ने का सहयोग दिया और चबूतरा बन कर तैयार हो गया। अगर कार्य का उद्देश्य सही हो तो सहयोग मिलता ही है।जरूरत है दृढ़ इच्छाशक्ति,सही नियत और ईमानदारी की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट