मसौढ़ा पंचायत भवन का जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने किया निरीक्षण

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिले के दुर्गावती प्रखंड के मसौढा पंचायत भवन का  जिलाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला के द्वारा जांच किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मसौढा पंचायत में आदर्श नुआव बाजार में एक पंचायत भवन का निर्माण बहुत पहले से कराया गया है। जो पंचायत भवन बनाया गया है वह किसी व्यक्ति के निजी जमीन पर बनाया गया है। जिस व्यक्ति के जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण किया गया है उस व्यक्ति के द्वारा हाई कोर्ट पटना में उस जमीन पर अपनी दावेदारी को लेकर मुकदमा किया गया है। जिसमें जिक्र किया गया था की यह पंचायत भवन नहीं मेरा निजी मकान है जो कि मेरी निजी जमीन में है। जिस पर प्रशासन के द्वारा जबरजस्ती कार्य किया जा रहा है। जबकि वास्तविक पंचायत भवन मसौढा गांव में है। इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला के द्वारा आदर्श नुआव बाजार और मसौढा दोनों जगह जाकर पंचायत भवन का जांच किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट