
बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी मे गायत्री मंत्र के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 06, 2022
- 433 views
वाराणसी ।। जिले के शिक्षा क्षेत्र- सेवापुरी के पुरंदरपुर में स्थित -सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में भारतीय संस्कृति के अनुसार गायत्री मंत्र के उच्चारण के बाद शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया l विद्यालय के प्रधानाचार्या- श्रीमती चंदा शर्मा जी ने केक काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस मनाया l समस्त छात्र -छात्राओं ने क्रमशः अपने आचार्य -गुरुजनों का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया l सभी छात्र- छात्राओं को केक और समोसा वितरण किया गया l जूनियर हाई स्कूल के सीनियर बच्चे विद्यालय के प्रबंधक- श्री राजेश कुमार शर्मा जी को प्रेड के छात्र- छात्राओं ने मंच तक पहुचाया l प्रबंधक जी ने केक काटाऔर उसका कार्यक्रम को संपन्न किया l
AB News : खबर की वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
प्रबंधक -राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे विद्यालय का उद्देश्य -भारतीय संस्कृति और भारतीय एकता कायम करना है l हमारे भारतीय संस्कृत में "दीपक जलाया जाता है, दीपक बुझाने का परंपरा नहीं" है l दीपक -ज्ञान, व प्रकाश का प्रतीक होता है l इतिहास की दृष्टि में हमारे देश के प्रथम शिक्षक- महामानव ज्योतिबा फुले और प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले जी है l शिक्षक दिवस के अवसर पर उन महान आत्माओं को शत-शत प्रणामl राजेश कुमार शर्मा ने कहा विद्यालय के शिक्षा का उद्देश्य - "भारतीय संस्कृति और भारतीय एकता कायम करना है "सभी छात्र /छात्राओं ने प्रबंधक जी के साथ में उद्घोष किया l
हम जिएंगे - राष्ट् के लिए l हम पढ़ेंगे -राष्ट्र के लिए l
हम करेंगे- राष्ट्र के लिए l हम मरेंगे -राष्ट्र के लिए l
राष्ट्र हमारा उपवन है ,और हम इसके माली है l
रिपोर्टर