अपनी धर्मपत्नी की याद में मिशन तालाब पर प्रो. भरत प्रसाद ने बनाया ललिता देवी घाट

बिहार ।। चकाई में सरकार की सारी योजनाएं मिशन तालाब पर हुई फेल तब कहीं जाकर अपनी धर्मपत्नी तथा न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो तथा माँ ललिता प्ले स्कूल चकाई की अध्यक्षा की याद में न्यू संत जेवियर के प्राचार्य प्रो. भरत


 प्रसाद  ने मिशन तालाब पर ललिता देवी घाट बनाकर यहाँ के वार्ड सदस्य ;मुखिया ;जिला पार्षद ;विधायक व सांसद के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें क्योंकि यह कार्य जनप्रतिनिधियों का था जिसे सामाजिक व्यक्ति सह प्राचार्य महोदय प्रो.भरत प्रसाद करके दिखलाये | हालांकि हमारी माँ सामाजिक सह शिक्षाविद थी और परलोक जाने के वाबजूद भी उनके नाम पर ललिता देवी घाट बनना इस बात को चरितार्थ करता है कि हमारी माँ पुण्य आत्मा थी क्योंकि सरकार की सारी योजनाएं मिशन तालाब में फेल हो गया  तभी तो अब तक घाट नहीं बन पाया था !ये बातें माँ ललिता प्ले स्कूल चकाई की अध्यक्षा के पुत्र डॉ धर्मेन्द्र सिन्हा ने कहे तथा जनप्रतिनिधियों से अपील व आग्रह करता हूं कि ललिता देवी घाट का और विस्तार किया जाय तथा घोरमो तालाब पर भी घाट बनाया जाय |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट