
भारत गैस की कालाबाजरी, डिस्ट्रीब्यूटर ने करवाया मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 13, 2022
- 457 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में बड़े स्तर पर गैस की कालाबाजरी हो रही है। गैस सप्लाई करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर के एजेंटों द्वारा कार्ड ग्राहकों को समय पर गैस की सप्लाई ना पहुँचाकर उनके हिस्से की गैस होटल व बिना कार्ड धारकों को ब्लैक भाव में बेच दिया जाता है। ऐसे ही एक मामले में ग्राहक की शिकायत के बाद भिवंडी के भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर किशोर मगनलाल सोढा ने अपने ही एजेंट व गैस डिलीवरी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ गैस की कालाबाजरी व विश्वासघात करने का मामला शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक खाड़ीपार के गुडडू शेठ की बिल्डिंग में रहने वाले रफिक निजाम शेख, मंडाई स्थित नवींचाल, गोकणी कॉम्प्लेक्स में स्थित भारत गैस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर किशोर मगनलाल सोढा के एजेंसी में ग्राहकों को गैस सिलेंडर डिलीवरी करने का काम करता था। उन्होंने 26 जुलाई 2022 को गैस कनेक्शन धारक को गैस बाटला ना पहुँचाकर ब्लैक भाव में सिलेंडर बेंच दिया। जिसकी शिकायत डिस्ट्रीब्यूटर ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने रफिक शेख के खिलाफ भादंवि की धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक अर्जुन दांडेगावकर कर रहे है।
रिपोर्टर