ग्राम पंचायत संसाधन केन्द्र सिसौड़ा मे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 

रामगढ़।। प्रखंड के ग्राम पंचायत सिसौड़ा में रविवार को प्रतिभा खोज परीक्षा पंचायत संसाधन केंद्र में पिछले सप्ताह की भांति आयोजित की गई। जिसमें बालक वर्ग से साजन वर्मा पिता डॉ अजय वर्मा सिसौड़ा एवं बालिका वर्ग से निधि कुमारी पिता बिरेंद्र कुमार सिंह सिसौड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार का कहना है कि आने वाले वर्षों में पंचायत के गांवों से अधिक से अधिक बच्चों को नौकरी एवं रोजगार में ले जाना है। यह प्रतिभा खोज परीक्षा प्रत्येक रविवार पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में ली जा रही है और इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि पैदा करना है, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना और  पंचायत में शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक आर्थिक हर क्षेत्र में उन्हें सोचने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ उचित माहौल तैयार करना है।

आगे कहते हुए मुखिया ने कहा कि पिछली बार से भी कम बच्चों की भागीदारी अभिभावकों की उदासीनता को दर्शाता है मै अकेला कुछ नही कर सकता आप सभी पंचायत वासियों का सहयोग जरूरी है अच्छे कार्यों मे सहयोग करना सबका धर्म होना चाहिए। मै स्वयं के लिए यह कार्य नही बल्कि पंचायत के बच्चों की भलाई के लिए यह कार्य कर रहा हूं।कुछ व्यक्तिगत लाभ दे देने से आप सभी का विकास नही हो सकता विकास के लिए आपके बच्चों मे उचित शिक्षा ,कौशल ,जागृत कर ही सही मायने मे पंचायत का विकास किया जा सकता है।इसलिए मेरा सभी पंचायत वासियों से अपील है कि आपलोग अपने बच्चों को प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए जरूर प्रेरित करें तथा उसके भविष्य का अच्छा निर्माण मे सहायक बन एक अच्छा अभिभावक बनने का प्रयास करें।

इस कार्यक्रम के दौरान सदुल्लहपुर-डरवन पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र बिंद,अभिभावक के तौर पर देवानंद मौर्य रामअवध कुशवाहा, बिक्रम सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट