फर्जीवाड़ा , दौड़ किसी और ने लगाई,मेडिकल कराने कोई और आया

वाराणसी : सेना भर्ती के दौरान रविवार को फर्जी नाम से परीक्षा देने का मामला सामने आया। मामले में पकड़े गए बुलंदशहर निवासी राकेश और इटावा निवासी उपदेश सिंह ने दौड़ में सफल होने वाले परीक्षार्थियों के नाम पर फर्जी तरीके से मेडिकल व अन्य प्रक्रियाओं में शामिल होने का प्रयास किया। दोनों रविवार को बायोमेट्रिक टेस्ट में फंस गए। सैन्य अधिकारियों ने दोनों आरोपितों राकेश और उपदेश सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया। सेना की तरफ से मेजर महेंद्र सिंह ने कैंट थाने में तहरीर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों से क्राइम ब्रांच की टीम अलग से पूछताछ करेगी। थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि सेना कि ओर से लिखित तहरीर मिल गई है और आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 419, 467 व 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

 सच  किया कुबूल : सैन्य सूत्रों के मुताबिक पकड़े जाने के दौरान ही दोनों ने पूछताछ में जुर्म कुबूल किया था। प्रथम दृष्ट्या दोनों अलग अलग जिलों के है जबकि भर्ती पूर्वांचल के जिलों की चल रही है। ऐसे में दोनों के खिलाफ कार्रवाई तय है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपितों ने पीजी कॉलेज गाजीपुर का एडमिट कार्ड बनाकर परीक्षा देने की कोशिश की थी। बायोमेट्रिक के दौरान दौड़ में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों और हिरासत में लिए गए लोगों में फर्क उजागर हुआ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट