धारदार हथियार बरामद

भिवंडी।। भिवंडी के फातमा नगर परिसर में धारदार छूरा लेकर घूम रहे एक युवक को शांतिनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है। वही पर उसके खिलाफ भारतीय हथियार कायदा कलम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यु आजाद नगर हलीम मेडिकल के पास सावरगल्ली में रहने वाले मोहम्मद फिरोज मोहम्मद अली शेख (२०) कल रात्रि१२ बजे के दरमियान फातमा नगर के इमरान होटल के सामने धारदार छूरा लेकर दहशत निर्माण कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर शांतिनगर पुलिस ने ्घटना स्थल पर पहुँच कर छुरा सहित फिरोज शेख को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट