अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने बताया चुनौतियों से लड़ने का मंत्र
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 29, 2018
- 475 views
बीएचयू में तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह स्पर्धा 2018 का समापन हुआ। इसमें अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने छात्रों को चुनौतियों से लड़ने का मंत्र बताया। सुशील कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्पोर्टसमैन कभी डिप्रेशन में नहीं आता है।
हार-जीत तो हर खेल में लगा रहता है, इससे घबराने की जरूरत नहीं बल्कि तपस्या करते रहने की जरूरत है। जिमखाना मैदान में आयोजित समापन समारोह में सुशील कुमार ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में चुनौतियां आती रहती हैं। उनका डटकर सामना करते रहना चाहिए।
इस तीन दिवसीय वार्षिक खेल में आईआईटी बीएचयू की टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ओवरऑल चैंपियन रही। इसमें बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार, विशिष्ट अतिथि कुंजरानी देवी आदि ने विजेता टीम के साथ ही सभी टीमों को पुरस्कृत किया।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाड़ी कुंजरानी देवी ने कहा कि अब हर खेल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है और पदक भी आ रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई भी दी। अतिथियों का स्वागत खेल परामर्शदाता प्रो.आरएस सिंह ने किया। इस दौरान प्रो. एसके शर्मा, एनटीपीसी के जीएम उत्तम लाल, स्पर्धा संयोजक सौरभ मीना अादि मौजूद रहे।
रिपोर्टर