वाराणसी आये सीएम ने यातायात व्यवस्थओ को द्रुस्त करने की दी चेतावनी

वाराणसी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाम की समस्या को खत्म किया जाए।  रविवार को सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा निर्धारित समय सीमा में काम नहीं होने पर जवाबदेही तय कर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। और कहा कि शहर में शांति व सुरक्षा का अच्छा वातावरण बने और स्थानीय लोगों सहित यहां आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक अच्छा महसूस करें। कमिश्नर एवं डीएम विकास कार्यों का, एडीजी, आईजी एवं एसएसपी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का सतत और सघन पर्यवेक्षण करें। अच्छे कार्य करने वालों की प्रशंसा व खराब कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हर हालत में सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री ने मोती झील को काशी की पहचान बताते हुए कहा कि वहां अवैध कब्जा और प्लाटिंग नहीं होने पाए। उसे और सुंदर बनाएं। और पुलिस लाइन साफ सुथरी आवास व बैरक अच्छे हालात में रखे जाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट