डेढ़ घंटे तक तेज बारिश में सड़कें जलमग्न

भिवंडी।। सितंबर के महीने में हुई बारिश के कारण धान की फसल को नुकसान हो रहा है। वही पर अनुमान लगाया जाता है कि अक्टूबर महीने तक बारिश होती रहेगी। आज अक्टूबर ‌के पहले दिन भविष्यवाणी सच होते ही बारिश हुई। दोपहर डेढ़ घंटे के दरमियान भारी बारिश होने से शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। भिवंडी के कल्याण नाका, तीबत्ती सब्जी मार्केट, पदमानगर, गोवा नाका राजनोली नाका में भी पानी जमा हो गया था। मूसलाधार बारिश के कारण सीएनजी पंप पर लगे वाहन भी इससे प्रभावित हुए।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट