हनुमतेश्वर धर्मशाला परिसर के आर सी सी रोड का हुआ भूमिपूजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 03, 2022
- 1101 views
तलेन ।। वार्ड 1 में स्तिथ हनुमतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गेट से ले कर धर्मशाला तक आर सी सी रोड का भूमिपूजन ग्राम पटेल करण सिंह यादव के कर कमलो से हुआ वही आर सी सी रोड की लागत 9 लाख 20 हजार रुपये है वही पूजन के पश्यात स्वागत व सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राज्यवर्धन सिंह नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव उपाध्यक्ष प्रतिनधि विनोद यादव सांसद प्रतिनधि कैलाश यादव का स्वागत ग्राम मिर्जापुर वासियो द्वारा हार व फूल माला पहना कर किया गया वही वार्ड वासियो द्वारा विधायक महोदय से वार्ड में पीने के पानी की व्यवस्था तालाब निर्माण हनुमतेश्वर महादेव धर्मशाला में सहयोग की मांग की गई वही इस मौके पर मुख्य न प अधिकारी मोहमद अशफाक खान वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम सिंह वकील वार्ड पार्षद प्रतिनधि गोविंद यादव पार्षद महेश यादव घनश्याम जाटव, मुकेश यादव ,विक्रम सिंह यादव ,मांगीलाल यादव सहित सेकड़ो की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर