3 करोड़ की लाटरी का लालच दिखाकर , युवक को लगाया 6 लाख रुपये का चूना

 भिवंडी । शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत  पद्मा नगर में रहने वाले युवक साईंतेजा रविंद्र गुडेटी 21 को मोबाइल पर 3 करोड़ की लॉटरी लगने की लालच देकर विदेशी नागरिक चार्ल्सरेमंड द्वारा एसबीआई अकाउंट में 5 लाख 86 हजार 290 रुपए जमा करवाकर फोन बंद कर ठगी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार पद्मानगर में रहने वाले साईंतेजा नामक युवक को एक विदेशी ठग चार्ल्सरेमंड ने मोबाइल पर संपर्क कर बताया कि उसकी कंपनी कैसल में उसके नाम 3 करोड़ की लॉटरी लगी हुई है। जिसके लिए  उसे लैपटॉप, मोबाइल, डिमांड ड्राफ्ट का पार्सल भेजा गया है। इस पार्सल को पाने के लिए कस्टम विभाग में टैक्स भरना होगा। यह बोलकर विदेशी ठग ने उससे अलग अलग दिन में एसबीआई बैंक के अकाउंट पर अलग अलग रकम भरने की बात कह कर 5 लाख 86हजार290 रुपये भरवा लिया। उसके बाद कई महीनों तक जब विदेशी ठग ने लॉटरी के संबंध में वापस कोई संपर्क नहीं किया तब साईंतेजा ने लाटरी कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की। उसे विदेशी ठग का मोबाइल नंबर बंद आने लगा। इस प्रकार साईंतेजा को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। जिसके बाद उक्त घटना की शिकायत भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट