
कल्याण में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर वार , कौन है जिम्मेदार?
- Hindi Samaachar
- Oct 30, 2018
- 486 views
कल्याण - पुलिस वालों पर हमला करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी क्रम में टेंपो चालक से लाइसेंस मांगने वाले पुलिस कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की कर उसे जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है फिलहाल पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है ।पिछले पंद्रह दिनों में पुलिस कर्मी से मारपीट की यह दूसरी घटना है। 20 अक्टूबर को पुलिस नाईक घोरपड़े पर भी हमला हुआ था।
गौरतलब हो कि कल्याण डोंबिवली शहर में पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज जैसी वारदातें लगातार घटित हो रही है वाहन चालक पुलिस वालों के ऊपर कभी भी हमला कर देते हैं जिससे पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा का सवाल उठने लगा है इसी क्रम में कल्याण पूर्व के कोलसेवाडी यातायात पुलिस विभाग के अंतर्गत कार्यरत पुलिस सिपाही अनिल राउत का टाटा नाका पर ड्यूटी लगा हुआ था इस दौरान वे गाड़ियों की जांच पड़ताल कर रहे थे उसी समय उज्जवल तोरवाडे नामक युवक टेंपो लेकर कल्याण की तरफ आ रहा था पुलिस कर्मचारी ने उसे रोकते हुए उससे लाइसेंस की मांग की परंतु उज्जवल ने उसे लाइसेंस न देकर उसके साथ विवाद शुरू कर दिया दोनों में काफी बहस बाजी होने लगी इसी बीच उज्जवल ने पुलिस कर्मचारी अनिल को धक्का दे दिया जिससे अनिल सड़क पर जा गिरे और उनके हाथ में लोहे की कील घुस गई जिसमें वे जख्मी हो गए इस घटना के पश्चात पुलिस कर्मचारी अनिल ने मानपाडा पुलिस स्टेशन में टेंपो चालक उज्जवल के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया वहीं पुलिस के साथ लगातार हो रही मारपीट और गाली गलौज की घटना से अब उनकी भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जाने लगा ।
रिपोर्टर