
एक ही घर पर तीन बैंकों से लोन लेकर दंपति फरार
- Hindi Samaachar
- Oct 30, 2018
- 443 views
कल्याण - एक ही घर पर तीन अलग अलग बैंकों से लाखों का कर्ज ले फरार होनेवाले दम्पन्ति के खिलाफ मानपाड़ा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दिया है ।
कल्याण पूर्व के मलंग रोड के आड़ीवली परिसर स्थित समर्थ नागरी तुकाराम प्लाजा में रहने वाले दंपत्ति संदेश सालुंके व सीमा सालुंके ने फरवरी महीना में एस्पायर होम फाइनेंस कंपनी से 16लाख 83 हजार रुपये घर पर कर्ज लिया संदेश ने इस बैंक का लोन अदा नहीं किया इसी दौरान उसने अन्य दो फाइनेंस कंपनियों में भी नकली कागजात दे वहां से भी कर्ज ले लिया तीनों बैंकों से कर्ज लेने के पश्चात संदेश अपनी पत्नी के साथ भाग निकला जब फाइनेंस कंपनी को दो-तीन महीने तक कर्ज की रकम नहीं मिली तो उसने अपनी कार्रवाई शुरू की तब उसे पता चला कि संदेश उन्हें चुना लगा कर भाग निकला है इसके पश्चात फाइनेंस कंपनी ने मानपाडा पुलिस स्टेशन में संदेश और उसकी पत्नी सीमा के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया जिसके आधार पर पुलिस फरार दंपत्ति की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है ।
रिपोर्टर