
प्रदेश एवं राष्ट्र के योगदान के लिए नेताजी को हमेशा रखा जाएगा याद 'गुरुजी'
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 11, 2022
- 328 views
अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता थे मुलायम सिंह यादव: सर्वेश मोहन श्रीवास्तव
सुईथाकला ।। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी गुरु जी की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार, मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभा का आयोजन हुआ। उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण किया और उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को दु:ख बर्दाश्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्रमुख प्रतिनिधि ने नेताजी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका इस दुनिया से जाना पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।उनका योगदान प्रदेश एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। नेता जी के कथनी एवं करनी में कोई अन्तर नहीं होता था। शिक्षक होने के नाते शिक्षकों के हितों की सदैव चिन्ता करते थे। खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के अलावा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक महान राजनेता थे उनके योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता। अपनी सक्रियता और कुशल नेतृत्व से उन्होंने भारत देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई।वह एक अद्भुत विलक्षण प्रतिभा के धनी थे ।मौके पर एडीओ पंचायत राजेश कुमार, राम प्रकाश दूबे प्रधान संघ अध्यक्ष, बब्लू श्रीवास्तव, समस्त टी ए, समस्त ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, कर्मचारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्टर