भटक रहे मूक बधिर बालक को परिजनों को सौंपा

भिवंडी‌।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक के बीट निरीक्षक विराज भोईर अपने दल बल के साथ शांतिनगर रोड़, कचेरी पाडा में स्थित जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई कर रहे थे। इसी दरमियान सुबह एक सात वर्षीय मूक बधिर बालक अपने स्कूल से भाग कर जर्जर इमारत तोड़ने वाली जगह पर आ गया था। अपने कर्तव्य पर हाजिर बीट निरीक्षक विराज भोईर ने उस बच्चों को शांतिनगर पुलिस थाने लेकर गये। जहां पर पुलिस के मदद से उसके घर का पता‌ खोजकर उसके परिजनों को सौंप दिया। बता दें वह फहाद शमीम सिद्दीकी निवासी न्यू आज़द नगर अपने स्कूल से साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान भाग गया था। किन्तु उसको अपने घर का पता मालूम नही होने से भटक रहा था। अपने बच्चे को वापस पाकर उसके परिजनों ने शांतिनगर पुलिस सहित पालिका के बीट निरीक्षक विराज भोईर का आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट