
यूट्यूबर पर जानलेवा हमला सोसाइटी के पार्किंग में लाठी डंडों से पीटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 14, 2022
- 491 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में दर्जनों की संख्या में यूट्यूबर है। जो स्थानिक समस्याओं व सामाजिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों का विडियो बनाकर फेसबुक, वाट्शाप, इस्ट्राग्राम आदि सोशल नेटवर्किंग पर अपलोड करते रहे है। ऐसे ही एक्सप्रेस न्युज के यूट्यूबर पत्रकार ताहिर शेख पर उसके घर के नीचे ही सोसाइटी में कुछ लोगों ने जानलेवा हमला करने की घटना कल मध्यरात्रि के दरमियान नदिया पार, शांतिनगर परिसर में घटित हुई है। इस जानलेवा हमले में यूट्यूबर पत्रकार की माॅ को भी गंभीर चोटें लगी है। वही पर सोसाइटी के बदमाशो ने यूट्यूबर पत्रकार को मरणासन्न हालत में छोड़ कर भाग गऐ। परिजनों ने उपचार हेतु उसे स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने कलवा अस्पताल रिफर कर दिया है। सूचना मिलते ही परिवार के लोग व साथी पत्रकार अस्पताल पहुंच गए। जख्मी ताहिर शेख की माॅ ने बताया कि सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोग अपनी मोटरसाइकिल को सही तरीके से पार्क नहीं करते है। जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। कल रात्रि के दरमियान ताहिर शेख ने चौथे मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति को सही से गाड़ी पार्क करने के लिए कहा था जिसके कारण वह नाराज़ हो गया और अपने तीन चार साथियों को सोसाइटी में बुलाकर ताहिर शेख को मारने लगा। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। दोनों के बीच में हो रहे झगड़े को छुड़ाने में गई थी। बदमाशो ने मेरे ऊपर भी हमला कर दिया।शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है।
रिपोर्टर