
भिवंडी के बी.एन.एन. महाविद्यालय के उपप्राचार्य विकास उबाले को अर्थ शास्त्र डॉक्टरेट की उपाधि
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 30, 2018
- 752 views
भिवंडी । घर की अत्यंत खराब आर्थिक परिस्थिति के बावजूद शिक्षा का लक्ष्य पूरा करने की इच्छा मन में ठान कर नगरपालिका के स्कूल में ७ वी तक की शिक्षा ग्ररहण करने के बाद पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव समाज उन्नती मंडल संस्था के शहाड विभाग हाईस्कूल में माध्यमिक शिक्षा तथा उल्हासनगर स्थित आरकेटी महाविद्यालय से उच्च शिक्षा पूरी करने वाले उपप्राचार्य विकास उबाले ने स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विद्यापीठ नांदेड के विद्यापीठ से डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद इनके चाहने वालों ने इनका अभिनंदन किया है। उबाले के घरकी परिस्थिति खराब थी। इसके बावजूद मन में शिक्षित होने की ठान ली और स्कूल की शिक्षा पूरी करके अर्थशास्त्र के विषय में स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण की।उसके बाद संघर्षमय प्रवास करते हुए B.Ed, M.Phil, NET इस प्रकार की शिक्षा प्राप्त कर पूर्व १० वर्षों से अधिक समय से बीएनएन महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक के रूप में काम कर रहे हैं। शिक्षक मित्र प्राचार्य डॉ मिलिंद नारनवरे ने समय समय से मार्गदर्शन व स्वयं के खर्च से पुस्तक उपलब्ध कराकर पीएचडी करने की प्रवृत्त की। महाविद्यालय के सहकारी शिक्षक प्राचार्य संस्थाचालक के पास द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिला है। बी.एन.एन. महाविद्यालय में उपप्राचार्य के रूप में कार्यरत होते हुए इन्होंने आंबेडकरी परम्परा को कभी नहीं छोड़ा।इन्होंने सामाजिक कार्य,आंबेडकरवादी विचार किस तरह महत्व है।इसके लिए निरंतर अपना मत स्पष्ट करते हुए सामाजिक एकता निर्माण होकर समाज के वंचित गट का विकास कैसे होगा इसलिए काम कर रहे हैं। शिक्षा का महत्व विद्यार्थियों को समझाकर शिक्षा ही विकास का मार्ग है इसकी जानकारी विद्यार्थियों को देते हैं। इनके बहुत से विद्यार्थी अनेक बड़े पदों पर कार्यरत हैं।विकास उबाले को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने की जानकारी इनके विद्यार्थियों को मिलते ही जश्न मनाया गया वहीं पूर्व विद्यार्थी मोनिश गायकवाड व जगन्नाथ ठक, ईश्वर खटाल,अलिशा कसबे आदि ने महाविद्यालय में जाकर डॉ.विकास उबाले को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
रिपोर्टर