स्व. मुलायम सिंह यादव का श्रद्धांजलि समारोह 16 अक्टूबर को

शाहगंज ।। देश के पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का श्रद्धांजलि समारोह तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर बाजार में 16 अक्टूबर प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा। सपा सरकार में रहे पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मंत्री तथा शाहगंज के पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा आम जनमानस से भारी संख्या में  पहुंच कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होगा जिसने भारतीय राजनीति में अपने महत्वपूर्ण योगदान,तप त्याग और समर्पण से पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी एक विशेष पहचान बनाई। इस समारोह में लोग उनके राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान में किए गए योगदान के बारे में जानेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट