तहसीलदार कार्यालय द्वारा रेत माफियों के खिलाफ कार्रवाई 36 लाख रूपये का मुद्देमाल नष्ट्र

भिवंडी।।ठाणे जिला अधिकारी पद पर अशोक शिनगारे की नियुक्ति के बाद उन्होंने तत्काल रेत माफियों पर कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके कारण एक बार फिर रेत माफियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। भिवंडी उपविभागीय अधिकारी बालासाहेब वाकचौरे व तहसीलदार अधिक पाटिल के मार्गदर्शन में मंडल अधिकारी अतुल नाइक तलाठी सजा और जिला अधिकारी कार्यालय के भरारी टीम के साथ काल्हेर से कोनगांव और मुंब्रा खाड़ी में कार्रवाई कर रेती खनन से लिप्त 4 सेक्शन पंप पाऐ गये। भरारी पथक से जैसे ही कार्रवाई करना शुरू किया वैसे ही नाव पर सवार मजदूर खाड़ी में कूद कर भाग गऐ। भरारी टीम ने रेत से भरे बजरे में आग लगा दी और नीचे की दीवार को खोलकर बजरे को पानी में डूबा दिया। इस कार्रवाई में 4 बजरे और 4 सेक्शन पंप कुल 36 लाख रूपये का मुद्देमाल नष्ट्र किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट