
भिवंडी तालुका के ग्राम पंचायत चुनाव में शिवसेना उद्घव ठाकरे गट का वर्चस्व, शिंदे गट के साथ भाजपा को झटका
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 17, 2022
- 377 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के 31 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में शिवसेना उद्घव बालासाहेब ठाकरे गट अपनी शक्ति को बरकरार रखने में सफल रही है, वही पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बालासाहेब की शिवसेना को करारी हार का सामना करना पड़ा। उपनेता प्रकाश पाटिल, विधायक शांताराम मोरे को केवल घोड़गांव में सत्ता हासिल हो सकी है। इसके आलावा भाजपा भी अपनी सत्ता बरकरार रखने में विफल रही है, केवल सात ग्राम पंचायतों के सरपंच पद का चुनाव जीती है।
बतादें कि तालुका के 31 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में गोरसाई, सावंदे, मोहंडुल, अंबाडी,चाणे,गणेशपुरी,खड़की बुद्रुक, दाभाड, पालखाणे, मालबिडी, मौंदे, पिलंजे,सुपेगांव, चिंबिपाड़ा की 14 ग्राम पंचायतों में एक बार फिर शिवसेना उद्घव बालासाहेब ठाकरे गट की सत्ता स्थापित हुई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दो गांव शिरोले और दिघाशी में जीत हासिल की। भाजपा ने कवाड़, गाणे, परीवली, पाच्छापूर, वेढे, खारीवली,पिंपलघर गांव में जीत हासिल की लेकिन उनके नियंत्रण वाली तीन ग्राम पंचायतें से सत्ता गंवा दी।
तहसीलदार अधिक पाटिल के मार्गदर्शन में कामतघर के वाराला देवी मंगलभवन में चुनाव अधिकारियों ने सुबह 10 बजे मतगणना शुरू की। दोपहर एक बजे तक मतगणना का काम पूरा कर लिया गया। उप जिला अधिकारी जनार्दन कासार ने इस मतगणना में निरीक्षक के रूप में निगरानी रखी हुई थी। इसके आलावा शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात था। विजयी उम्मीदवारों के समर्थको ने गुलाल उड़ा कर जश्न मनाया।
"************************
कुल ग्राम पंचायत-31
परिणाम घोषणा - 31
शिवसेना - 14
शिंदे गट - 01
भाजपा - 07
राष्ट्रवादी - 00
कांग्रेस - 00
मनसे - 02
अन्य - 07
रिपोर्टर