श्रद्धांजलि समारोह के मंच पर भावुक हो गए पूर्व ऊर्जा मंत्री शैलेंद्र यादव ललई,सिसकियों से भर उठा पंडाल

शाहगंज ।।  प्रखर समाजवादी ,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा देश के पूर्व रक्षा मंत्री और सपा के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने के लिए खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर चौराहे पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मंत्री तथा शाहगंज के पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया।विचारों को व्यक्त करने की शुरुआत में ही वह इतने भावुक हो गए कि उनके मुंह से कोई शब्द ही नहीं निकल सके और यहां तक कि उन्हें  अपने स्थान पर बैठना पड़ा । इसका कारण था  कि जो व्यक्ति जिसका जितना ज्यादा करीबी होता है उसके हमेशा के लिए न रहने पर उसे ही बात  सबसे ज्यादा अखरती है। जल्दी ही पूरा पंडाल सिसकियों से भर उठा और हर तरफ भावुकता का माहौल व्याप्त हो गया मानो कार्यक्रम थम सा गया। जब तक कि वह अपने विचार प्रकट करने की स्थिति में आते तब तक किसी अन्य वक्ता को अवसर प्रदान किया गया। 

 कुछ समय पश्चात पूर्व मंत्री ने समारोह में उपस्थित विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि नेता जी के विचारों और नीतियों को जमीनी स्तर पर उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आम जनमानस से अत्यंत मार्मिक और    भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि नई युवा पीढ़ी उनके विचारों ,नीतियों, संघर्षों और राष्ट्र निर्माण में जमीनी स्तर पर दलितों, शोषितों ,वंचितों को सम्मान दिलाने वाले अपने दौर के देश के सबसे बड़े नेता के विचारों के बारे में लोगों को बताएं और और जन जन तक पहुंचाएं। 

अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि देश की केंद्रीय कैबिनेट के प्रमुख मंत्रीगण, किसान संगठनों के प्रमुख नेता राकेश टिकैत, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्यमंत्री , मंत्री, उद्योगपतियों,  फिल्मी सितारों सहित तमाम गणमान्य नागरिकों समेत सैफई में एकत्रित लाखों के विशाल जनसमूह ने साबित कर दिया कि वह देश के सबसे बड़े लोकप्रिय, जननायक और राष्ट्र निर्माता थे जो सबके दिलों में बस चुके हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि नेताजी से जो भी मिलता था उन्हीं का हो जाता था । उनकी नजर में पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके परिवार के सदस्य के बराबर था। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए युवा सपा नेता शिवेंद्र यादव ने कहा कि पहले महलों से  राजनीति होती थी किंतु पूरे देश ने नेताजी से सड़कों पर राजनीति करना सीखा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सरहद पर शहीद होने वाले भारत मां के वीर सपूतों का पार्थिव शरीर नहीं आता था बल्कि केवल टोपी आती थी किंतु  अपने रक्षा मंत्री के कार्यकाल में उन्होंने पार्थिव शरीर को परिजनों के बीच भिजवाने का एक कानून लागू करवाया जिसमें जिले के डीएम और एसपी सहित आला अधिकारी मौजूद रहते हैं। युवा सपा नेता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को केवल व्यक्ति आंकना उनका सरासर अपमान है क्योंकि वह एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि महान व्यक्तित्व और एक महान विचारधारा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश यादव कहा कि पिछड़े वर्ग, दलितों और अल्पसंख्यकों की बातों और मुद्दों को सदन में मजबूती से रखने वाले वह अत्यंत साहसी और ऐतिहासिक महापुरुष थे। मुख्य आयोजक मनोज कुमार यादव व लाल साहब  यादव ने कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में सहयोगियों और  समारोह में उपस्थित आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र विक्रम यादव ने किया। मौके पर पूर्व सदस्य जिला पंचायत त्रिभुवन यादव, सदस्य जिला पंचायत  द्वै सुरेंद्र यादव  वार्ड नंबर 15 एवं 8, अधिवक्ता उच्च न्यायालय संजय यादव ,बंटी सिंह, विक्रमाजीत बिंद, मनोज प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट