दो घरों में चोरी, एक घर में चोरी करने का प्रयास

भिवंडी।। शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण नागरिकों में अपने मुद्देमाल को लेकर भय बना हुआ है। इसी क्रम में चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाते हुर लाखों रूपये के मुद्देमाल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना निजामपुर पुलिस थाना के कोटरगेट स्थित बेताब मंजिल पर रहने वाले मोमिन नवीद अहमद मोहम्मद हसन उर्फ इंजिनियर नविद बेताब के मकान में 14-15 अक्टूबर के रात रोशन बाग निवासी सज्जाद सलीम अंसारी ने दरबाजे की कुडी खोलकर मकान में प्रवेश किया और कंप्यूटर टेबल पर रखा मोबाइल व चार्जर तथा पेन ड्राइव चोरी कर निकलने के फिराक में था। इसी दरमियान उसके हाथ से मोबाइल व चार्जर गिर पड़ा। जिसके कारण मोबाइल व चार्जर को नुकसान पहुंचा है। भिवंडी शहर में 7,880 रूपये के मुद्देमाल चोरी के प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है। कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत गाँव देवी मंदिर के पास प्रगती अपार्टमेंट मय रहने वाले भाग्यश्री राहुल सोनवणे के फ्लैट में अज्ञात चोर ने दरवाज़े की कुंडी तोड़ कर प्रवेश किया और फ्लैट के आलमारी में रखा सोने के जेवर व नकद रकम कुल 60 हजार रूपये का माल चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत चांद तारा मस्जिद, मकान नंबर 60 में रहने वाले कैश मोहम्मद जलील बर्डी के घर में बारक्या कंपाउड में रहने वाले आरिफ निजामुद्दीन फारूकी घुसकर चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते हुए लोगों ने आरिफ निजामुद्दीन फारूकी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भादंवि की धारा 380,511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ‌

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट