धामणकर नाका मित्र मंडल को ठाणे जिला के सर्वश्रेष्ठ गणेशोत्सव पुरस्कार

भिवंडी।। शासन द्वारा घोषित गणेशोत्सव प्रतियोगिता में ठाणे जिला स्तर पर धामणकर नाका मित्र मंडल को प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा हुई थी। हाल ही में मुंबई के रवींद्र नाट्य मंदिर में आयोजित एक समारोह में सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अपने हाथों से धामणकर नाका मित्र मंडल के अध्यक्ष संतोष शेट्टी को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंडल के प्रमुख सचिव मोहन बल्लेवार, हसमुख पटेल, संजय शहा, दिलीप पोद्दार, विजय गुज्जा, राजेश शेट्टी, तारु जाधव, रमेश पुजारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर सुधीर मुनगंटीवार ने धामणकर नाका मित्र मंडल के कार्यों की सराहना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट