तीन लाख की बिजली चोरी तीन पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 19, 2022
- 297 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। जिसके कारण कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग एक्जीक्यूटिव कर्मचारी शंकर गणपति सावरतकर व रितेश धनराज बुटले की टीम ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर 2,97,941.86 रूपये बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक भंडारी कंपाउड, रतन सिनेमा के पीछे, विठ्ठल मंदिर के पास रहने वाले बिजली उपभोक्ता विजय चंद्र हरीलाल गुप्ता व बिजली इस्तेमाल कर रहे विकी विजय चंद्र गुप्ता ने अपने मकान नंबर 428/1 में 19 जनवरी 2022 से 01 अगस्त 2022 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए मिनी सेक्शन पीलर से कनेक्शन कर मीटर के आलावा 1723 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 23,007.26 रूपये की बिजली चोरी किया। जिसकी शिकायत टोरेंट कर्मचारी शंकर गणपति सावरतकर ने की है। इसी तरह कंपनी के दूसरे सह - व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले ने शिकायत दर्ज करवाई है कि भरोडी गांव के सुरई सारंग परिसर में रहने वाले बारक्या पांगल्या पाटिल ने मकान नंबरच23/ बी अपने आर्थिक फायदे के लिए बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर 12105 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,74,936.60. रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने बिजली चोरी के दो अलग अलग मामले दर्ज कर लिये है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर