बाबला कंपाउड में संचालित साइजिंग कंपनियां उगल रही है जहरीला धुआं व राख

भिवंडी।। भिवंडी कपड़ा उद्योग का शहर है। यहां पर पाॅवर लूम मशीन के माध्यम से कच्चा कपड़ा तैयार किया जाता है। भारी मात्रा में कच्चा कपड़ा उत्पादन होने के कारण सैकड़ों डाइंग, साईजिग कंपनियां संचालित है। इन कंपनियां में कच्चा कपड़ा कलर करने व धागा काजी करने,एकत्रित करने, धागे की भीम बनाने जैसे महत्वपूर्ण कामों में बॉयलर का इस्तेमाल होता है।   कल्याण रोड़ के बाबला कंपाउड में संचालित रूपा साइजिंग, न्यु रूपा साइजिंग और सांई साइजिंग कंपनी के मालिक ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लकड़ियां, रबर, गाड़ियों के टायर्स, कागज़ के पुट्ठे, कपड़े की चिंदी, धागे के लोचन आदि को बाॅयरल में जलाकर स्टीम तैयार करता है।जिसके कारण चिमनियो से निरंतर बारीक़ राख व जहरीला धुआं निकलता रहता है। राख व धुआं हवा के माध्यम से पूरे बाबला कंपाउड परिसर सहित शांतिनगर, नवी बस्ती, रावजीनगर, भादवड़ गांव तक फैल रही है। यही नहीं हवा प्रदूषित होने के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य का खतरा बना रहता है। सुबह मार्निग वार्क करने गये बुजुर्गो को इस राख का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है। जागरूक च स्थानिकों रहिवासियों ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कल्याण विभाग के अधिकारियों से बारम्बार लेखी शिकायत करने के बाद भी इन कंपनियां के विरूद्ध किसी प्रकार की कठोर कार्रवाई नहीं हो रही है। वही पर पालिका के पर्यावरण विभाग भी इनकी शिकायतो को अनदेखा करती रही है। स्थानिक निवासी रहीम शेख ने बताया कि तीनों कंपनियो के कारण इस परिसर में रहना मुश्किल हो चुका है। स्थानीय पुठारी नेताओं का संरक्षण होने के कारण म.प्र.नियंत्रण बोर्ड व पालिका के प्रदूषण नियंत्रण विभाग सबकुछ जानते हुए अपनी खामोशी बनाऐ रखी है। अगर कंपनियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द ही स्थानिक रहिवासी पालिका मुख्यालय का घेराव करेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट