
छात्र-छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 22, 2022
- 418 views
वाराणसी ।। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में छात्र छात्राओं ने रंगोली का कार्यक्रम किया। सभी छात्र छात्राओं नेअपने कक्षा को सुसज्जित करने और अपने कौशल को, कला को प्रदर्शित करने का कार्य किया । कक्षा 4 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चे अपने अंदर के प्रतिभा को रंगोली के माध्यम से उकेरा और अपने गुरुजनों के बीच में रखा । विद्यालय में दीपावली के अवकाश के बारे में जानकारी देते समय समस्त गुरु जन बच्चों को दीपावली क्यों मनाया जाता है । दीपक क्यों जलाया जाता है ,और घर की साफ सफाई के विषय में जानकारी दिया और कुछ आचार्य आध्यात्मिक और वैज्ञानिक कारण का उल्लेख किया । विद्यालय की प्रधानाध्यापक _श्रीमती चंदा शर्मा ने कहां की 4 माह बरसात का समाप्ति के बाद सारे सामान छत _विछत पड़े होते हैं ,हर तरफ गंदगीया होती है ,और तमाम प्रकार के रोगों से ग्रसित होने का संभावना होता है ।इसलिए चारों तरफ साफ _सफाई का प्रावधान है। हम इस समय कृष्ण पक्ष में होते हैं । भगवान श्री रामचंद्र जी के बनवास के दिन पूरे हो जाने के पश्चात जब घर वापसी होता है ,तो सारे नगर में , गांव में, पूरे राज्य में ,हर जगह स्वच्छता ही स्वच्छता और गलियों में चौबारे पर चारों तरफ दीपक से सुसज्जित करते हैं , ताकि हमारे ऑलमाइटी, सर्वशक्तिमान, भगवान श्री राम का घर आगमन हो रहा है ,उन्हें किसी भी प्रकार से कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और चारों तरफ खुशियों का माहौल हो , सभी जनमानस प्रसन्न हो lविद्यालय के शिक्षक शिव शंकर जी ने कहा ,जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना ,अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए । विद्यालय के कुछ पदाधिकारी बच्चे दीपावली अपना प्रसंग रखा ।
रिपोर्टर