
घरेलू कलह से परेशान दुकानदार युवक ने लगाई फांसी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 08, 2022
- 457 views
राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़।। थाना क्षेत्र रामगढ़ अंतर्गत रामगढ़ बाजार मे सोमवार की अहले सुबह अजीबो गरीब घटना सामने आई जिसमे एक युवक अपने घर मे ही पंखे से लटका हुआ पाया गया।मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामगढ़ बाजार का रहने वाला 46वर्षीय अरविंद कुमार उर्फ अरुण जायसवाल है जो अपने पत्नी ,परिवार से भी कई वर्षों से अलग रह अकेला गुजारा कर रहा था।जीविका पार्जन के उद्देश्य से उसने डहरक बाजार मे एक दुकान भी खोल रखी थी।घटना की सूचना पाकर रामगढ़ थाना प्रशासन पहुंची और पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को कब्जे मे लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भभुआ भेज दिया।स्थानीय चौकीदार के बयान पर यूडी केश दर्ज करते हुए प्रशानन मामले की जांच मे जुटी हुई है।
रिपोर्टर