स्व.राजीव गांधी चौक बना लावारिस वाहनों का डिपो स्वच्छता मिशन की खुली पोल

भिवंडी | भिवंडी शहर की आन-बान और शान माने जाने वाला स्व. राजीव गांधी चौक आज बदहाली और लावारिस वाहनों का अड्डा बन चुका है। महानगर पालिका मुख्यालय से महज़ कुछ कदमों की दूरी पर स्थित यह चौक अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त किए गए स्क्रैप जैसे हालात वाले ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिलों की कब्रगाह है। सड़क के किनारे महीनों से पड़े ये वाहन अब धूल की मोटी परत ओढ़े हुए हैं। यह नज़ारा ना सिर्फ स्वच्छ भारत अभियान का मज़ाक उड़ा रहा है, बल्कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। नागरिक हैरान हैं कि जिस चौक का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर है, उसकी यह दुर्दशा प्रशासन की संवेदनहीनता को बेनकाब करती है।

स्व.राजीव गांधी और स्व.बाला साहेब ठाकरे उड़ान पुलों के नीचे स्थित यह चौक, जहां भिवंडी यातायात पुलिस की चौकी भी मौजूद है, अब 'भंगार चौक' जैसा दिखाई देता है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध ऑटो और बाइक को यहीं खड़ा कर छोड़ दिया जाता है, और महीनों तक वे वहीं जंग खाते रहते हैं। पालिका आयुक्त अनमोल सागर (आई.ए.एस.) ने हाल ही में इस क्षेत्र को ‘नो-कचरा जोन’ घोषित करने की तैयारी की है, जिसमें एसटी बस डिपो तक का इलाका शामिल होगा। लेकिन जब इस ज़ोन की शुरुआत ही लावारिस और गंदगी से भरी हो, तो शेष क्षेत्र की स्वच्छता कितनी प्रभावी होगी, यह सहज ही समझा जा सकता है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि प्रशासन इस क्षेत्र को सचमुच स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना चाहता है, तो सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस के कब्जे में पड़ी इन कबाड़नुमा गाड़ियों को हटाना होगा। वरना “नो कचरा जोन” का सपना भी कचरे के ढेर में बदल जाएगा। अब देखना यह है कि क्या आयुक्त अनमोल सागर इस चौक की खोई हुई प्रतिष्ठा को लौटाने में सफल हो पाते हैं, या फिर यह चौक यूं ही धूल फांकता रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट