सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

भिवंडी।। भिवंडी के धामणकर नाका माधव नगर निवासी साहिल जावेद अहमद अंसारी (२५) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से पूरे परिसर में मातम छाया हुआ है। वही पर भोईरवाडा पुलिस ने मृतक के भाई शोहेल जावेद अहमद अंसारी की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ भादंवि की धारा २७९,३०४(अ) सहित मोटर वाहन कायदा के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरहूम मुनीर अंसारी मंजिल, माधवनगर, धामणकर नाका निवासी साहिल अंसारी रोज की भांति अॅड्रो इंडस्ट्रियल कंपनी कालवार गांव अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। वसई रोड़ पर स्थित जे.व्ही.सी. कंपाउड के सामने ट्रक क्रमांक एन.एल.०१ एसी ६९४६ के ड्राइवर ने उसकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण साहिल अंसारी के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गयें और उपचार के दरमियान उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.बी.कुचेकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट