
अंतरराज्यीय पेशेवर चेन स्नेचेर गिरफ्तार एक लाख रूपये कीमत के जेवर बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 10, 2022
- 569 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बढ़ रहे चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर प्रतिबंध व रोक लगाने के लिए भिवंडी पुलिस जगह जगह नाकाबंदी और सड़कों पर पुलिस की गस्त बढ़ा दी है। इसके बावजूद भी घटनाएं घटित हो रही है। ऐसे ही एक मामले में नारपोली पुलिस ने अंतरराज्यीय एक पेशेवर चेन स्नेचिंग करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख दो हजार 600 रूपये कीमत के सोने के जेवर बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को अंजूर फाटा खारबांव रास्ते से रिक्शा में बैठकर जा रही श्रीमति समीक्षा सुनिल पाटिल के गले से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशो ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र व चैन छीनकर फरार हो गये थे। नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्जकर सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल, पुलिस निरीक्षक (अपराध) संभा जी जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार, सहा पुलिस निरीक्षक डी.डी. पाटिल, सहायक पुलिस उप निरीक्षक बी.एस. नवले, पुलिस हवलदार भगवान चव्हाण, हरेश म्हात्रे, लक्ष्मण सहारे, सुनील शिंदे, योगेश क्षीरसागर, मयूर शिरसाट, विजय ताठे आदि जांच कर रहे थे। इस दरमियान नारपोली पुलिस को बाकर उर्फ बाबर अकरम अली (39) निवासी ईरागल्ली बिदर, जिला गुलबर्गा,कर्नाटक को कल्याण स्थित आंबिवली से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 10 ग्राम वजन की 54 हजार रुपये की सोने की चेन जब्त की गई । पुलिस द्वारा अधिक पूछताछ के दरमियान नारपोली पुलिस थाना में दर्ज दूसरे अपराध में 48 हजार 600 रुपये वजन की 9 ग्राम सोने की चेन का गंठण भी बरामद किया गया है। यही नहीं महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों में बाकर उर्फ बाबर अकरम अली के विरूद्ध 90 से अधिक जबरन चोरी, चेन स्नेचिंग के मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।
रिपोर्टर