बैंक की रकम लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार‌. 8 लाख नकद बरामद

भिवंडी।। भिवंडी के एक कोऑपरेटिव बैंक की रकम दूसरे बैंक में जमा करने जा रहे बैंक कर्मी व सुरक्षा गार्ड से बदमाशो ने जबरन बीच सड़क पर 11 लाख लूट कर फरार होने की घटना कल्याण रोड़ पर घटित हुई थी। शहर पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर बदमाशो को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर उनके पास से बैंक का लूटा हुआ 8 लाख रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। शहर पुलिस थाना द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद के दरमियान सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने बताया कि 29 अक्टूबर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के सामने स्थित कोणार्क आर्केड इमारत में स्थित बेसीन कैथोलिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के कैसियर रियाॅज जोसेफ फरेरा ने बैंक के सुरक्षा कर्मी को लेकर मोटरसाइकिल से 11 लाख 75 हजार रूपये जमा करने के लिए कल्याण रोड़ पर स्थित आयडीबीआय बैंक जा रहे थे। कल्याण रोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने पल्सर मोटरसाइकिल से आऐ दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और जबरन रूपये से भरा बेंग ले कर कल्याण की तरफ भाग गये।

पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग किशोर खैरनार, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम विभाग सुनिल वडके, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे, पुलिस निरीक्षक (अपराध) गंगाराम सालवी जांच कर रहे पुलिस अधिकारी शरद पवार, पुलिस उप निरीक्षक रविंद पाटिल, पुलिस हवलदार खाडे,कोली, कोटे, पवार, मंगेश जाधव व भोसले आदि ने कड़ी मेहनत कर कल्याण रोड़ पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे का विडियो और घटना स्थल से मोबाइल डाटा इकठ्ठा कर आरोपियों के रिश्तेदारों का संपर्क नंबर निकाला। जिससे आरोपी की सही पहचान और सही स्थान पर होने का पता चला। किन्तु इस घटना को अंजाम देकर आरोपी भी उत्तर प्रदेश भाग गये थे। 

सहायक पुलिस पवार के नेतृत्व में पुलिस की टीम लखनऊ उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई और एस.टी.एफ की मदद से आरोपी अरशद मोहम्मद इलियास मोहम्मद मंसूरी ( 22) निवासी अजमेर नगर नारपोली, मूल पता ग्राम साई बगदाद, मल्लावा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश व अब्दुल सईद अब्दुल वफा चौधरी ( 24) निवासी समदनगर कणेरी मूल पता अवसान कुईया जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होने बैक कर्मी से पैसे लूटने की बात कबूल कर ली। इनके पास से तीन लाख रूपये नकद और लूटपाट के दरमियान इस्तेमाल किया गया तीन मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर भिवंडी लाने पर इस लूटकांड में शामिल तीसरा आरोपी सैफ अली मोहम्मद मुस्तफा खान (25) निवासी समदनगर कणेरी मूल पता पिपलपतिया जिला बस्ती उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन लाख रूपये नकद और अब्दुल वफा चौधरी के पास से दो लाख, लूटकांड में इस्तेमाल किया मोबाइल, मोटरसाइकिल कुल 9 लाख 33 हजार रूपये बरामद किया जा चुका है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट