
बैंक की रकम लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार. 8 लाख नकद बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 11, 2022
- 634 views
भिवंडी।। भिवंडी के एक कोऑपरेटिव बैंक की रकम दूसरे बैंक में जमा करने जा रहे बैंक कर्मी व सुरक्षा गार्ड से बदमाशो ने जबरन बीच सड़क पर 11 लाख लूट कर फरार होने की घटना कल्याण रोड़ पर घटित हुई थी। शहर पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर बदमाशो को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर उनके पास से बैंक का लूटा हुआ 8 लाख रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। शहर पुलिस थाना द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद के दरमियान सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने बताया कि 29 अक्टूबर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के सामने स्थित कोणार्क आर्केड इमारत में स्थित बेसीन कैथोलिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के कैसियर रियाॅज जोसेफ फरेरा ने बैंक के सुरक्षा कर्मी को लेकर मोटरसाइकिल से 11 लाख 75 हजार रूपये जमा करने के लिए कल्याण रोड़ पर स्थित आयडीबीआय बैंक जा रहे थे। कल्याण रोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने पल्सर मोटरसाइकिल से आऐ दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और जबरन रूपये से भरा बेंग ले कर कल्याण की तरफ भाग गये।
रिपोर्टर