साइबर फ्रॉड कर महिला आरक्षक के अकाउंट से 80,000 रूपये की शॉपिंग करने वाला शातिर आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

राजगढ़ ।। राजगढ़ जिले के पुलिस कप्तान श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (आईपीएस) के द्वारा साइबर फ्रॉड कर लोगो के खातो से पैसे उड़ाने वाले शातिर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है उसी तारतम्य में दिनांक 25 फरवरी 2021 को थाना भोजपुर में पदस्थ महिला आरक्षक सत्यभामा तोमर ने एक लेखीय आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरा खाता एक्सिस बैंक राजगढ़ में है जिसमें मैंने क्रेडिट कार्ड बनवाया था जिसकी लिमिट 80,000 रूपये थी। जो बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि आपके कार्ड से 80,000 की शॉपिंग हो चुकी है। जो महिला आरक्षक द्वारा बताया गया कि शॉपिंग उसके द्वारा नहीं की गई है मिनी स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट एवं अमेजिंग से शॉपिंग कर 80,000 रूपये की शॉपिंग कर ली है। तत्काल मामले को बडी गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी भोजपुर द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 61/21 धारा 420 IPC ,66(D) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला साइबर क्राइम का होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भोजपुर श्री प्रभात गौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिस टीम में आरोपी की पतारसी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जो आरोपी के लगातार फरार होने से गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा 10,000 रूपये के नगद इनाम की उदघोषणा की गई। जो पुलिस टीम ने आरोपी के घर के पास  मुखबिर तंत्र मजबूत कर कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करते हुए आरोपी पारस राजपूत उम्र 20 साल निवासी गली नंबर 8, करनविहार, सुलेमानी नगर दिल्ली को‌ उसके घर सुलेमान नगर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से विधिवत गिरफ्तार किया गया। शातिर आरोपी ने स्वयं के बचाव हेतु जर्मन शेफर्ड कुत्ते पाल रखे थे।

उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर निरीक्षक श्री प्रभात गौड, उप निरीक्षक देवेंद्रसिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक इरशाद खान, आरक्षक विनोद,आरक्षक भानुप्रतापसिंह, आरक्षक नीरज, सायबर सेल राजगढ़ से आर. शशांक यादव, आर. रवि कुशवाह, आर. पवन मीणा की विशेष भूमिका रही

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट