
वाहन चोरी के तीन मामले दर्ज, नागरिकों में दहशत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 18, 2022
- 361 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंर्तगत दररोज वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत ओवली गांव के रहने वाले जगदीश गनाराम देवाशी ने अपनी 25 हजार रुपये कीमत की हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 04 के टी 2365 को रहते इमारत के नीचे पार्किंग किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। शहर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत हाफसन अली परिसर के खाली पड़ी जमीन पर इसी परिसर के रहने वाले फिरोज अंसारी ने अपनी 40 हजार रुपये कीमत की हीरों स्प्लेंडर कंपनियां की मोटर साइकिल क्रमांक एम एच 03 डी एम 4926 को पार्किंग कर उत्तर प्रदेश अपने गांव चला गया था। गांव से वापस आने पर पता चला कि पार्किंग की जगह से मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। तीसरी घटना निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत खड़क रोड़ परिसर में रहने वाले प्रकाश कस्तुरचंद तेजावत के अपनी एक लाख 45 हजार रूपये कीमत की राॅयल बुलेट क्रमांक एम एच 04 के केव्यू 8548 को गोकुल नगर, निर्माणाधीन इमारत के पास पार्किंग किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इन तीनों मामलों में स्थानीय पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्टर