
निर्माणाधीन अवैध इमारत व अतिक्रमण पर पालिका की कार्रवाई।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 19, 2022
- 465 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण सहित अवैध निर्माण संबंधी शिकायत मिलने के बाद पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने तत्काल कार्रवाई करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। जिसके फलस्वरूप उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में प्रभाग स्तर पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव को जानकारी मिली थी कि नविन गौरी पाडा के पुराने मकान नंबर 25 पर लोड बेरिंग का निर्माणकार्य शुरू है। इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए अपने दल बल के साथ निर्माणाधीन मकान पर पहुँच कर इस अवैध निर्माण को बंद करवाया और बांधकाम में इस्तेमाल हो रही साहित्य व सामग्री जब्त कर ली। इसके आलावा धामणकर नाका से गौरीपाडा तक सड़क किनारे व फुटपाथ कब्जा कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके समान का जब्तीकरण की कार्रवाई की है। जिसके कारण फुटपाथ व सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कप मचा हुआ है।
रिपोर्टर