
मटका सट्टका जुगार अड्डे पर पुलिस का छापा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 19, 2022
- 1059 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में दीपावली के बाद सभी क्षेत्रों में मटका सट्टका जुआर अड्डे शुरू हो गये है। शहर के धामणकर नाका सोसायटी चाल, अंजता कंपाउंड, खोखा कंपाउंड, बाबला कंपाउंड, अजय नगर के पास, वंजारपट्टी नाका, शानदार मार्केट के पीछे, अंजूरफाटा, चौहान कालोनी, फातमा नगर, जब्बार कंपाउंड, कामतघर आदि परिसर में खुलेआम मटका सट्टका जुगार अड्डे शुरू है। इन अवैध धंधों पर अनेकों बार पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी दूसरे दिन पुनः उसी स्थान पर जुआर अड्डा शुरू हो जाता है। बेलगाम हुए मटका माफिया अब बकायदे कार्यालय खोलकर जुगार अड्डा शुरू किया है। पुराने आग्रा हाइवे, कणेरी स्थित, हुसैन चाचा के होटल के नजदीक कल रात्रि सवा आठ बजे के दरमियान शहर पुलिस ने छापामार कर मटका सट्टका जुगार अड्डा चला रहे अब्दुल रहीम शमीम शेख (19) व गरीब अब्दुल शेख (35) को जुआर साहित्य व 1460 रूपये रोक रकम के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुत्रों की माने इस स्थान पर पिछले 10 वर्षो से मटका सट्टका जुआर अड्डा शुरू है। स्थानीय शहर पुलिस ने दर्जनों पर छापेमारी कर जुआर चला रहे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किन्तु पुनः दूसरे दिन इसी स्थान पर मटका जुआर अड्डा शुरू हो जाता है। हालांकि पुलिस ने एक बार फिर छापेमारी कार्रवाई कर जुआर अड्डा चला रहे दो लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम 12(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच शहर पुलिस के हवलदार तडवी कर रहे है।
रिपोर्टर